कोटद्वार, अगस्त 7 -- भाबर क्षेत्र के पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर में विद्या भारती से संबद्ध पौड़ी के विद्यालयों की संकुल स्तरीय बौद्धिक, खेल, विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिताओं का बुधवार देर शाम को समापन हो गया है। प्रतियोगिता में पौड़ी संकुल के 11 विद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ संकुल प्रमुख संजय ममगाईं, प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी व प्रतियोगिता संयोजक भीमराज सिंह बिष्ट ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात आयोजित गणित की प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वैदिक गणित प्रश्नमंच में विद्यामंदिर कालाबड़, गणित पत्रवाचन एवं गणित मॉडल के बाल, किशोर व तरुण वर्ग में विद्या मंदिर जानकीनगर विजयी रहा। विज्ञान प्रश्नमंच बाल एवं तरुण वर्ग में विद्या मंदिर उमरावनगर व किशोर वर्ग म...