लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- स्थानीय श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चौखड़िया मैगलगंज ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय की टीम ने वैदिक गणित प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। अब यह टीम अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जालंधर जाएगी। विजेता टीम में दिव्यांश श्रीवास्तव, अविरल गुप्ता और अर्पित पाल शामिल हैं, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा से विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम मिश्रा ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का छात्र भी राष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा सकता है। यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस सफलता के लिए विद्यालय के आचार्य दुर्गेश पाण्डेय का विशेष योगदान रहा। ...