अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- विद्युतनगर, संवाददाता। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांडा में बीते दिनों हुई संकुल स्तरीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विवेकानन्द शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेंड्री स्कूल एनटीपीसी टांडा के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय में हुई वंदना सभा में प्रधानाचार्य नीरज कुमार शुक्ल ने सभी बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि वैदिक गणित हमारी प्राचीन भारतीय गणितीय परंपरा की अमूल्य धरोहर है, जिसमें जटिल गणनाओं को सरलता और गति से करने की अद्भुत तकनीकें छिपी हैं। यह विधि छात्रों में तार्किक क्षमता, एकाग्रता एवं गणितीय कौशल को विकसित करने में सहायक सिद्ध होती है। वैदिक गणित प्रतियोगिता से छात्रों का दिमाग तेज होता है और याद्दाश्त भी प्रबल होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों का सांस्...