रामपुर, सितम्बर 16 -- प्रांतीय वैदिक गणित एवं विज्ञान मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरस्वती विद्या मंदिर, रुस्तमनगर छपर्रा के छात्र-छात्राओं को विद्यालय की वंदना सभा में सम्मानित किया गया। समारोह में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया। समारोह में वंदना प्रमुख छात्राओं ने विजेता छात्रों को तिलक लगाकर सम्मानित किया, वहीं सभी अध्यापकों ने उन पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास करना है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रत...