बांका, मई 4 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के वैदपुर पंचायत के होरला नदी - केनाल की सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा बढ़ने लगा है। जिससे सात पंचायतों के किसानों को खेती किसानी के लिए पानी की चिंता सताने लगी है।जिससे दर्जनों किसानों में रोष की भावना है। कई किसानों ने बताया कि बदुआ नदी के गुडबाल बांध से होरला डांड निकलती है। जिससे वैदपुर , गुलनी - कुशहा, रामचुआ सहित अन्य पंचायतों में सैकड़ों एकड़ जमीन सिंचित होता है। लेकिन आज इस डांड पर विगत कुछ माह से मझगांय और गुलनी के समीप अतिक्रमणकारियों की तिखी नजर है। अतिक्रमणकारी पुल - पुलिया बनाने के अलावा शौचालय, आवास, दुकान भी बना रहे हैं। शनिवार को तांती टोला के कुछ लोगों द्वारा होरला डांड पर जेसीबी से मिट्टी खोदाई करने का मामला सामने आया। सूचना पर समाजिक कार्यकर्ता रौशन ...