अलीगढ़, जुलाई 10 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। नगरीय क्षेत्र में बेतरतीब स्ट्रीट वैंडर्स को व्यवस्थित कर रोज़गार का स्थाई साधन दिलाने के लिए नगर निगम एक और मौका लेकर आया है। वैडिंग जोन में रिक्त पड़ी 461 दुकानों के लिए 21 जुलाई को लॉटरी होगी। इसके लिए वेंडर्स 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया नगर निगम के 30 में से 28 वेंडिंग जोन की शेष रिक्त 461 दुकानों(स्थानों)को स्ट्रीट वेंडर्स को आवंटित करने के लिए लॉटरी सिस्टम की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए 16 जुलाई तक आवेदन प्रपत्र भरकर नगर निगम सेवा भवन के सिंगल विंडो पर जमा करने होंगे। रिक्त दुकानों के लिए आवेदन फार्म भी सिंगल विंडो से प्राप्त किया जा सकता है। नगर निगम सीमान्तर्गत वैण्डिंग जोन में विभिन्न स्थलों पर वैण्डर्स द्वारा अपना व्यवसाय किया ज...