मुरादाबाद, फरवरी 18 -- स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के प्रमुख पांच स्थानों पर वेंडिंग जोन का निर्माण कराया गया है। दुकानों के लिए लोगों से आवेदन मांगे गए थे। 234 दुकानों के सापेक्ष 178 व्यक्तियों द्वारा आवेदन स्मार्ट सिटी कार्यालय के लिए किये गए। मंगलवार को पीलीकोठी स्थित नगर निगम के स्मार्ट सिटी कार्यालय पर दुकानों का आवंटन लाटरी के जरिए किया गया। अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, चीफ इंजीनियर एके मित्तल की मौजूदगी में आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान सौ दुकानों का आवंटन किया गया। इससे स्मार्ट सिटी को पचास लाख रुपये की आय हुई। चीफ इंजीनियर एके मित्तल ने बताया कि शेष बची दुकानों का भी जल्द ही आवंटन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...