हापुड़, सितम्बर 29 -- 27 सितंबर की रात को हथियार रखने की सूचना पर पुलिस फोर्स जब वैठ पुलिस इलाके में जांच के लिए पहुंची, तब वहां मारपीट का मामला सामने आया। घटना में पुलिस पर हमला करने और वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार और झड़प का दृश्य साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में घर के परिजन पुलिस के खिलाफ विरोध करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बिना वर्दी और नेम प्लेट के घर में घुसी, जिसका उन्होंने विरोध किया। विरोध बढ़ने के बाद पुलिस और परिजनों के बीच हाथापाई हुई। वीडियो में पुलिसकर्मी मौके से भागते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। घटना के दौरान पुलिस के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपी फिलहाल पकड़ से दूर हैं। पुलिस ने बताया कि मामले...