हापुड़, जून 9 -- क्षेत्र के गांव वेठ निवासी तय्यब चौधरी के बेटे मोहम्मद तलहा ने 12वीं कक्षा में भौतिकी में टॉपर किया और अब जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है।िदिल्ली के हमदर्द पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्र मोहम्मद तलहा ने कामयाबी हासिल कर अपने पैतृक गांव वैठ व परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य हबीब सर्वर ने बताया कि उनका भतीजा छात्र मोहम्मद तलहा ने राष्ट्रीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2025 में सफलता हासिल की। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधन और शिक्षकों व समाज के लोगो ने बधाई दी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अनवर इलाही, यूनुस सैफी, इकराम कुरैशी, मोहम्मद रिजवान, जावेद अनवार अंसारी, शान ए इलाही, इनाम फजर मोहम्मद, नोफिल अहमद असलम कुरैशी, अब्दुल्ला, असीम इलाही, असलम सलमानी, आस मोहम्मद ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्...