हापुड़, अगस्त 12 -- क्षेत्र के गांव वैठ के पास मध्य गंग नहर पर बना पुल जर्जर हालत में पहुंच चुका है। पुल की सतह पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं और कई स्थानों पर सीमेंट उखड़ने से सरिया तक दिखाई देने लगी है। रोजाना इस पुल से सैकड़ों वाहन, स्कूली बच्चे, किसान और व्यापारी गुजरते हैं, लेकिन इसकी खतरनाक स्थिति किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती है। ग्रामीण नेता छोटे खां ने बताया कि पुल की हालत पिछले कई महीनों से खराब है, लेकिन न तो लोक निर्माण विभाग और न ही प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी सुध ली है। बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से हादसों का खतरा और बढ़ गया है। कई बार दोपहिया वाहन फिसलने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। पुल के जर्जर होने का सबसे अधिक असर आस-पास के गांवों के लोगों पर पड़ रहा है, क्योंकि यही मार्ग सिंभावली कस्बे को कई ग्राम...