गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शासन के निर्देश पर राज्यकर विभाग ने वैट और जीएसटी के बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर हाटा बाजार में बालाजी ट्रेडर्स के शंभू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी ने बकाया 12 लाख रुपये जमा कर दिया, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। वहीं दो अन्य व्यापारियों ने बकाया जमा किया। साथ ही गोरखपुर जोन में आने वाले सभी सात जिलों में बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन संजय कुमार और ज्वाइंट कमिश्नर आदित्य भारती के निर्देशन में चले अभियान में बकाया वसूली के लिए कई टीमें बनाई गईं हैं। शुक्रवार को उपायुक्त विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के असिटेंट कमिश्नर प्रियंका अग्रवाल एवं हरीश मणि त्रिपाठी ने पुलिस फोर्स के साथ हाटा बाजार स्थित बालाजी ट्रेडर्स पर छापेमारी की...