सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब की ओर से रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागी बनकर अपने नवाचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह ने बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण किया और उनकी वैज्ञानिक कल्पनाशीलता की सराहना की। सीडीओ बलराम सिंह ने कहा कि विज्ञान विकास का सशक्त माध्यम है। बच्चों के अंदर अपार वैज्ञानिक क्षमता छिपी है, जिसे प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इनके नवाचारों को पेटेंट कर ...