खगडि़या, मई 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कृषि विज्ञान केन्द्र में आगामी 22 मई को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक होगी। इसकी जानकारी देते हुए केवीके के वरीय वैज्ञानिक एनके सिंह ने कहा कि बैठक के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक के कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के निदेशक शिक्षा प्रसार डॉ आर के सोहाने समेत अन्य वरीय पदाधिकारी व अन्य सदस्य आदि शिरकत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...