मेरठ, नवम्बर 5 -- हस्तिनापुर। कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्र प्रभारी डा. राकेश तिवारी ने करते हुए प्रगति आख्या एवं आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी और बताया की किसान कृषि के साथ प्रसंस्करण की नवीन तकनीक को अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते है तथा फल एवं सब्जी की उपयोगिता एवं उत्पादन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वैज्ञानिक डा. नवीन चंद्रा ने वार्षिक प्रगति आख्या एवं आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की। केंद्र के वैज्ञानिक वीना यादव, सोनिका ग्रेवाल एवं शुभम आर्य ने अपने विषय से संबंधित प्रगति आख्या एवं आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से आए डा. पीके सिंह ने किसानों से अनुरोध किया कि वह केवीके द्वारा बताई गई नई-नई...