कानपुर, जुलाई 30 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के छात्र अब कृषि वैज्ञानिकों के साथ-साथ कृषि उद्यमी भी बनेंगे। छात्रों के आइडिया को विवि ही स्टार्टअप में परिवर्तित करेगा। इसको लेकर बुधवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सीएसए विवि और एमएसएमई तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के बीच समझौता हुआ। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में समझौते के बाद कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अब वर्तमान के साथ पूर्व छात्र भी विवि की मदद से अपना स्वयं का व्यवसाय विकसित कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि समझौते के तहत कृषि आधारित उद्यमिता सहित अन्य विषयों पर वेबिनार और कार्यशालाओं के माध्यम से वैश्विक बाजार में विशेषज्ञता का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसमें प्रौद्योगिकी और डिजिटल व्यापार, हरित अर्थव्य...