रुडकी, सितम्बर 17 -- सिंचाई अनुसंधान संस्थान रुड़की में विश्वकर्मा दिवस पर बुधवार को पूजा का आयोजन किया गया। जिसके देवशिल्पकर भगवान विश्वकर्मा और यंत्रों, उपकरणों का पूजन किया गया। वैज्ञानिक संवर्ग के प्रांतीय महामंत्री राजा जोशी ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा प्रजापति ब्रह्म के मानस पुत्र होने के साथ साथ एक कुशल वास्तुकार, अस्त्र, शास्त्रों के निर्माता भी थे। उन्होंने कहा आज देश के विकास में योगदान देने वाले सभी वैज्ञानिक व अभियांत्रिकी संस्थान और इनके अभियंता वैज्ञानिक आधुनिक युग के विश्वकर्मा हैं। उन्होंने कहा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश के सभी नागरिकों, सभ्य समाज और संगठनों को समर्पित हो मजबूती से अपने अपने कार्य को ईमानदारी से करना चाहिए। ताकि हम 2047 तक विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आ सके। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से ...