बलिया, जुलाई 5 -- बलिया। कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. अवधेश कुमार ने बागवानों को सलाह दिया मध्यम पकने वाले आम के फलों की तुड़ाई इस महीने में हर हाल में कर लें। बताया कि फल को अधिकांशत सुबह या संध्या में 10 मिलीमीटर डंठल के साथ तुड़ाई करें और तुरंत डिसेपिंग (डंठल से निकलने वाले स्त्राव को पृथक करना) कर दें, इससे फलों की गुणवत्ता बनी रहती है। बागवान को यह भी ध्यान देना चाहिए कि आम के फलों की तोड़ाई के बाद फलों का ग्रेडिंग (श्रेणी करण) करके कटे-फटे एवं खराब फलों को अलग-अलग कर लेना चाहिए । एक समान फल को पकाने के लिए फलों के परिपक्वन अवस्था में तुड़ाई करें और तुड़ाई पश्चात फलो को 700 पीपीएम इथरल तथा 500 पीपीएम कारबेन्डाजिम के घोल को गुनगुना पानी में मिलाकर पांच मिनट के लिए घोल में डुबोकर उपचारित कर बाजार भेजें। आम की बौनी कि...