सासाराम, जून 6 -- कोचस, एक संवाददाता। कृषि क्षेत्र में नवाचार और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए प्रखंड में धान मिनी किट वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम बिहार सरकार की बिहार बीज प्रणाली परिवर्तन परियोजना अंतर्गत किया गया। परियोजना का उद्देश्य पारंपरिक बीजों के स्थान पर अधिक उत्पादक, रोग-प्रतिरोधी और जलवायु अनुकूल उन्नत बीजों को बढ़ावा देना है, जिससे किसानों की पैदावार और आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके। कार्यक्रम में स्काइक्वेस्ट के परियोजना निदेशक राजीव शरण ने कहा हमारा प्रयास है कि वैज्ञानिक पद्धतियों और उन्नत बीजों के माध्यम से खेती को अधिक लाभकारी बनाया जाए। धान के साथ गेहूं, दलहन और तिलहन फसलों के लिए भी यह योजना लागू की जा रही है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रकाश कुमार सिंह, कृषि विभाग नालंदा के बीएओ, कंपनी प्रत...