सीवान, दिसम्बर 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी अभियंत्रण महाविद्यालय के सभागार में भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र, मुंबई के सहयोग से बार्क जनसंपर्क कार्यक्रम : ओसीईएस-डीजीएफसी‑2026 का आयोजन बुधवार को किया गया। इसके माध्यम से छात्रों को भारत के शीर्ष परमाणु अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञों से सीधे संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ। मौके पर बार्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक व स्वास्थ्य भौतिकी प्रभाग के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. विरेन्द्र कुमार राणा व वैज्ञानिक अधिकारी एफरिएक्टर परियोजना प्रभाग के संजय कुमार ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने परमाणु अनुसंधान, वैज्ञानिक नवाचार व राष्ट्र निर्माण में विज्ञान की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। छात्रों को बार्क के प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ओसीईएस के तहत अभियंता स्नातक व विज्ञान स्नातकोत्तर के ल...