लखनऊ, अगस्त 26 -- -राज्यपाल से अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने परिवारजनों के साथ की शिष्टाचार भेंट -वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा देने हेतु एकेटीयू और सीएमएस, लखनऊ के मध्य एमओयू हुआ राजभवन में हस्ताक्षरित -ग्रामीण विद्यालयों तक पहुँचेगा तकनीकी शिक्षा का लाभ लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मंगलवार को राजभवन में अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपने परिवारजनों के साथ शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने राजभवन स्थित गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर राज्यपाल एवं शुभांशु शुक्ला की उपस्थिति में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं सिटी मॉन्टेसरी स्कूल लखनऊ के मध्य वैज्ञानिक नवाचार के प्रसार के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत एकेटी...