रांची, जुलाई 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) के दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से शनिवार को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। विषय था- भारतीय ज्ञान परंपरा और उसकी समकालीन प्रासंगिकता। इस कार्यक्रम में विद्वानों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों व संस्कृतिप्रेमियों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता दार्शनिक और भारतीय दर्शन के विशेषज्ञ प्रो एनपी तिवारी- भूतपूर्व प्राचार्य, पटना विश्वविद्यालय ने भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध पक्षों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने वेद, उपनिषद, दर्शन, योग, कर्म की चर्चा करते हुए बताया कि भारतीय ज्ञान परंपरा आध्यात्मिक ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध रही है। फिलासफीकल फोरम के डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा ने वेदांत की वृहत चर्चा करते हुए सरल उदाहरणों से इसे समझाया। कार्यक्रम में दर्शनश...