देहरादून, दिसम्बर 19 -- देहरादून। डॉल्फिन इंस्टिट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड नेचुरल साइंसेज में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की बोधआईकेएसएस परीक्षा 2026 के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान प्रणाली से परिचित कराना और उन्हें वैचारिक रूप से समृद्ध बनाना है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. जगमोहन सिंह राणा ने कहा कि बोधआईकेएसएस परीक्षा भारतीय ज्ञान परंपरा को वैज्ञानिक, तार्किक और अकादमिक दृष्टिकोण से समझने का महत्वपूर्ण माध्यम है। यह परीक्षा न केवल छात्रों के बौद्धिक विकास में सहायक है, बल्कि उनमें भारतीय संस्कृति, दर्शन और परंपराओं के प्रति गहरी समझ भी विकसित करती है। संस्थान के चेयरमैन अरविंद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा को अपनी जड़ों से जोड़ना आवश्य...