भभुआ, नवम्बर 29 -- महापरिनिर्वाण दिवस पर संत प्रियदर्शी जी महाराज ने आशीर्वचन में कहा राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार से पहुंचे थे हजारों भक्तजन (पेज चार की फ्लायर खबर) चांद, एक संवाददाता। प्रखंड के जिगना स्थित औघड़ की मड़ई आश्रम में शनिवार को अघोरेश्वर भगवान अवधूत राम का महानिर्वाण दिवस मनाया गया, जिसमें राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार के विभिन्न जिलों से हजारों महिला-पुरुष भक्तों ने भाग लिया। संत प्रियदर्शी जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि अघोरेश्वर भगवान राम जी वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखते थे। उन्होंने ऋषि मुनियों की धाती को संरक्षित करते हुए अंधविश्वास, रूढ़िवाद, कुरीतियों, आडंबर, पाखंड का कड़ा विरोध कर यथार्थ के साथ आध्यात्मिक चेतना की सत्यता को बड़े ही पवित्रता के साथ वैश्विक पटल और जन जन के हृदय में पहुंचाया। उन...