बागेश्वर, नवम्बर 12 -- राजकीय इंटर कॉलेज बनलेख में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में चार दिवसीय विज्ञान कार्यशाला एवं विज्ञान मेले का शुभारंभ हो गया है। इस कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने, समूह में कार्य, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार की भावना, प्रयोगात्मक एवं खोजपरक सीखने को बढ़ावा देना है। बुधवार को कॉलेज परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ चक्षुष्पति अवस्थी, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र, एसएमसी अध्यक्ष रेखा भाकुनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। अवस्थी ने कहा कि विद्यालयों में आयोजित इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और तार्किक दृष्टिकोण विकसित करने में अत्यंत सहायक हैं। विज्ञान ह...