पलामू, अगस्त 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। ज्ञान विज्ञान समिति पलामू ईकाई ने पुलिस लाईन रोड कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय वैज्ञानिक दृष्टिकोण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया। समिति के प्रांतीय अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि विज्ञान की उत्पत्ति प्रकृति से हुई है। प्रारंभ में मानव जगत ने इसे मिथकों के रूप में समझा और धीरे-धीरे विज्ञान तक पहुंचा। आज लोग उन वैज्ञानिकों को भूल चुके हैं, जिन्होंने पृथ्वी के नीचे पानी होने का रहस्य बताया या खेती की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश, सुरेश सिंह,सुधीर कुमार, रंजय कुमार आदि समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...