रुद्रपुर, दिसम्बर 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भारत सरकार एवं इसरो के संयुक्त तत्वावधान में स्पेक्स देहरादून द्वारा डीपीएस रुद्रपुर में बुधवार को डिजिटल मौसम मापन यंत्र निर्माण एवं उपयोग विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। इसमें 20 विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने प्रथम दिवस के प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य चेतन चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मौसम के लिहाज से संवेदनशील राज्य है, इसलिए वैज्ञानिक जानकारी और जागरूकता जनजीवन को सुरक्षित बनाने में सहायक होती है। विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने बताया कि इस कार्यशाला से विद्यार्थियों में शोधभावना, विश्लेषण क्षमता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण मजबूत होगा। प्रथम दिवस के सत्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेषज्ञ राघव शर्मा और स...