नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, व.सं.। ठोस अपशिष्ट निपटान को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली नगर निगम की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि कूड़ा प्रबंधन में और तेजी लाने की जरूरत है। कूड़ा प्रबंधन वैज्ञानिक तरीके से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल-2016 की दिल्ली में एनफोर्सोबिलिटी बहुत कम है। एमसीडी इसको सुनिश्चित करे कि 2016 के नियमों का ही तरीके से क्रियान्वयन किया जाए। सूद ने एमसीडी के अधिकारियों को कूड़े के ट्रकों में निश्चित रूप से जीपीएस सिस्टम लागू करने के आदेश भी दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...