पूर्णिया, जून 2 -- बैसा, एक संवाददाता।प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में विकसित कृषि संकल्प अभियान के अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू,उपप्रमुख फिरोज आलम, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी उमेश प्रसाद, भोला पासवान कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. गोविंद कुमार, डॉ. विनय कुमार, समाजसेवी सद्दाम हुसैन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मौजूद किसानों को कृषि वैज्ञानिक डॉ. गोविंद कुमार एवं डॉ़ विनय कुमार ने कृषि से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए वैज्ञानिक विधि से खेती कर कम लागत में अधिक मुनाफा के तरीकों को समझाया। उन्होंने कहा कि प्रखंड में खरीफ की मुख्य फसल धान है। धान की नर्सरी ...