चम्पावत, अगस्त 19 -- कृषि विज्ञान केंद्र में एक दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण में पाटी और बाराकोट ब्लाक के 50 किसानों और कृषि सखियों ने हिस्सा लिया। किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती की जानकारी दी। मंगलवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ केंद्र की प्रभारी अधिकारी डॉ. दीपाली तिवारी पांडेय किया। उन्होंनें किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील की। प्रशिक्षण में जीवामृत, बीजामृत, अग्निास्त्र, नीमास्त्र के निर्माण और उपयोग की जानकारी दी। गृह विज्ञान प्राध्यापक डॉ. अनुराधा दत्ता, नोडल अधिकारी डॉ. अविकल कुमार ने जीवामृत और घनामृत के निर्माण के बारे में बताया। पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डॉ. सचिन पंत ने पशुओं की देखभाल, डॉ. रजनी पंत, डॉ. लीमा ने सब्जी उत्पादन, कार्यक्रम सहायिका गायत्री देवी ने जैविक उत्पादों के उपयोग और यूके दिवाकर ने किसान सारथ...