सोनभद्र, अक्टूबर 4 -- सांगोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी ब्लाक के फार्म मुनगाडीह में शनिवार को किसानों के लिए रेशम कीट पालन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण बनवासी सेवा आश्रम एसआरसी सेंटर की तरफ से दिया गया। कार्यक्रम में किसानों को चाकी रेशम कीटपालन, उत्तरावस्था कीटपालन, कोया उत्पादन, बीजागार संचालन और गुणवत्तापूर्ण कीटांड उत्पादन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण केंद्रीय रेशम बोर्ड के सहयोग से आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य किसानों को रेशम कीट पालन की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना और उन्हें मेरा रेशम, मेरा अभिमान जैसे अभियानों के तहत एरी और तसर रेशम कीटों के वैज्ञानिक पालन के बारे में शिक्षित करना था। प्रशिक्षण के दौरान ऑडियो-विजुअल माध्यमों का उपयोग किया गया और व्यावहारिक सत्रों के माध्यम से किसानों को ...