मुरादाबाद, जून 6 -- भारत सरकार एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा चलाए जा रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत तीन टीमों ने समाथल, करावर, रामपुर पट्टी, इब्राहिमपुर, मिलक बगपुरा, नगलिया मशकूला, ताहरपुर, लालपुर गंगवारी आदि नौ गांवों में कृषक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए। जिनमें किसानों को उन्नत खेती के साथ वैज्ञानिक तरीके से खेती करने का प्रशिक्षण दिया। जिससे पानी और अत्यधिक लागत बचेगी, भूमि का स्वास्थ्य ठीक रहेगा,पैदावार अच्छी होगी। केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र संस्थान मेरठ से आए डा वीके गुप्ता, डा सुभाष ने आलू की उन्नत प्रजातियों की जानकारी देते हुए उनमें लगने वाले कीट एवं रोगों की जानकारी और निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के डा. मनोज कुमार, डॉक्टर विश्वेंद्र, डा रामाश्रय यादव ने धान, तिल ...