मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुरौल, एक संवाददाता। तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली परिसर स्थित अखिल भारतीय आलू अनुसंधान परियोजना की ओर से मंगलवार को आलू प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। परियोजना के वैज्ञानिक फसल समन्वयक डॉ. आशीष नारायण व आलू सस्य वैज्ञानिक डॉ. अमरेंद्र कुमार ने प्रशिक्षणार्थी महिला कृषकों को आलू की वैज्ञानिक विधि से खेती करने और उन्नत तकनीक की जानकारी दी। प्रशिक्षण के समापन के उपरांत आलू बीज का वितरण कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षण के दौरान आलू के उन्नत प्रभेदों की जानकारी भी किसानों को दी गई। आलू की क्रियाओं, पोषक तत्व प्रबंधन, रोग नियंत्रण आदि की जानकारी दी गई। मौके पर डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. रवींद्र प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...