खगडि़या, दिसम्बर 6 -- परबत्ता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को आयोजित किसान गोष्ठी में उन्नत वैज्ञानिक तकनीक से रबी फसलो की बुआई, उत्पादन, भंडारण, प्रसंस्करण एवं विपणन विषय पर किसानो को जानकारी दी गई। मौक़े पर सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार स्कंद ने रबी मौसम में मक्का, गेहूं, तिलहन व दलहन के बीजों के बीज उपचार, खेतों की तैयारी, बुवाई के समय, उर्वरक के संतुलित मात्रा के व्यवहार, कीटनाशकों की समय-समय पर उपयोग, कटाई के समय की सावधानी एवं भंडारण और प्रसंस्करण पर विस्तार से जानकारी दी गई। कृषि समन्वयक अवधेश कुमार के द्वारा रबी फसलों के बीजों पर सरकार द्वारा अनुदान पर रबी मौसम में बीज पर विस्तार से चर्चा की गई। सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिनव कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं फार्मर रजिस्ट्री जैसी सरकार की दो महत्वप...