धनबाद, मार्च 1 -- धनबाद, विशेष संवाददाता सीएसआईआर-सीआईएमएफआर में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। मौके पर फोल्डस्कोप और फ्रुगल साइंस पर सत्र का भी आयोजन किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की तीन अलग-अलग शाखाओं की 45 छात्राएं इसमें शामिल हुईं। माइक्रोस्कोपी और सुलभ वैज्ञानिक उपकरणों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन सिंफर के निदेशक प्रो. एके मिश्रा ने किया। उन्होंने युवा मन में वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने के महत्व और विज्ञान को अधिक समावेशी बनाने में मितव्ययी नवाचारों की भूमिका पर जोर दिया। मुख्य वैज्ञानिक डॉ जेके पांडे ने सर सीवी रमन की स्मृति में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रो. मनु प्रकाश ने एक विशेष व्याख्यान दिया। अपने सत्र में प्रो. प्रकाश ने मितव्ययी विज्ञान ...