बोकारो, मई 6 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड के सदमा कला पंचायत भवन में वैज्ञानिक चेतना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ज्ञान विज्ञान समिति के सुदर्शन प्रसाद महतो ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के शीर्ष नेतृत्व असीम सरकार ने कहा कि आज हमें वैज्ञानिक चेतना को लेकर गांव-गांव तक जाना चाहिए ताकि आम लोग अपने जीवन में वैज्ञानिक सोच को कायम कर सके। उन्होंने किसान के समस्या पर भी प्रकाश डाला और कहा कि आज किसान दिन भर मेहनत करता है पर उन्हें उचित मूल्य बाजार में नहीं मिलती है और उनके बच्चों के लिए उच्च शिक्षा, पेट भर भोजन भी नहीं मिल पाता है। कहा कि किसानों को सही रूप से सब्सिडी नहीं मिल पाता है। बैठक को समिति के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर ने कहा कि समिति आगामी ...