बरेली, मई 27 -- संयुक्त खरीफ उत्पादकता मंडलीय गोष्ठी में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने तमाम योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया। कहा, वैज्ञानिक खेती से किसान और देश बदल रहा है। किसानों से अपनी पारंपरिक खेती से हटकर कुछ करने का निर्णय लिया। जिससे किसान समृद्ध और खुशहाल बन रहे हैं। पिछली सरकारों में मंत्री किसान गोष्ठियों में नहीं जाते थे। योगी और मोदी राज में किसानों की खुशहाली को विभिन्न योजनाएं लाभांवित कर रही हैं। जीआईसी आडिटोरियम में मंडलीय गोष्ठी का आयोजन में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा,2014 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी और 2017 के बाद से मुख्यमंत्री योगी किसानों की स्थिति बेहतर करने में जुटे हैं। गोष्ठी में दलहन, तिलहन फसलों और मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। प्रदेश में लगभग 85 प्रतिशत...