गोरखपुर, फरवरी 23 -- गोरखपुर, हिटी। राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राधेश्याम सिंह ने कहा कि गन्ना किसानों को वैज्ञानिक विधि से गन्ना की खेती करने के लिए प्रोत्साहित और प्रशिक्षित करना आवश्यक है। ऐसे करने से न केवल गन्ने की उपज बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि गन्ना किसानों को ज्यादा लाभ भी मिलेगा। शनिवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच से गोरखपुर-बस्ती-आजमगढ़ मंडल के 50 गन्ना किसानों के अध्ययन दल को हरी झंड़ी दिखाकर 9 दिवसीय पश्चिम उत्तर प्रदेश की अध्ययन यात्रा के लिए रवाना किया। अध्ययन दल लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ के निदेशक विश्वेश कनौजिया के मार्गदर्शन में रवाना हुआ। जिला गन्ना अधिकारी जगदीश यादव ने कहा कि किसानों के लिए सीखने का सबसे अच्छा माध्यम नवीन तकनीकों को देखकर स्वयं अंतर महसूस कर...