भभुआ, अक्टूबर 6 -- नवाचार, जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच के साथ दमक उठा जिला शिक्षा भवन सभागार चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में शामिल होकर रखेंगे अपना विषय (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निर्देश पर बिहार शिक्षा परियोजना कैमूर द्वारा सोमवार को शहर के शिक्षा भवन के सभा कक्ष में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 आयोजित हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास और आधुनिक विज्ञान के नवाचारों से परिचय कराया जाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार डीएन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दोनों अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। य...