पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। एलएच शुगर फैक्टरीज के यूनिट हेड पीएन सिंह ने वैज्ञानिकों के साथ मरौरी ब्लाक क्षेत्र के गांव महुआ फार्म का भ्रमण कर गन्ना खेती करने के बारे में बारीकियों के बारे में जानकारी दी। वैज्ञानिकों ने प्रगतिशील किसान से बातचीत कर उन्नति कृषि पद्धतियों पर चर्चा की। मरौरी ब्लाक क्षेत्र के गांव महुआ फार्म पर युवा गन्ना ब्रांड अंबेस्डर नवजोत भुल्लर के खेतों का एलएच चीनी मिल के अधिकारियों और लखनऊ से आए वैज्ञानिकों ने भ्रमण कर गन्ना खेती के बारे में जानकारी की। नई तकनीकों और उन्नत कृषि पद्धतियों पर चर्चा की। चीनी मिल के गन्ना के महाप्रबंधक केबी शर्मा ने किसानों से अपील की है कि वह चीनी मिल को सिर्फ ताजा और साफ गन्ने की सप्लाई करें। इसमें चीनी मिल का सहयोग करें। टीम ने अक्टूबर सोइंग प्लांट का भ्रमण किया। उसमें स...