बोकारो, जुलाई 2 -- बोकारो। अपराध में तकनीक के समावेश, बदलते प्रकृति व व्यापक वैश्विक दायरे की चुनौती से निपटने में वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान जरूरत बन चुकी है। इन जरूरतों को पूरा करने व वैज्ञानिक अनुसंधान की पद्धति में पैनापन लाने के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा जरूरी है। बोकारो में इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आयोजित कोयला रेंज पुलिस मिट 2025 का आगाज करते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने उक्त बातें कही। पुलिस मिट में कोयला रेंज में सम्मिलित धनबाद बोकारो के 27 प्रतिभागी पुलिसकर्मी शामिल है। इस मौके पर एसपी के साथ हैडक्वाटर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, रांची से आए इंस्पेक्टर असीत कुमार व धनबाद बोकारो के पुलिसकर्मी उपस्थित थे। हैडक्वाटर डीएसपी ने कहा कि प्रशिक्षण व प्रतिस्पर्धा उत्कृष्ट पुलिसिंग का पैमाना है। जिसके लिए पुलिस मीत एक बेहतर प्लेटफ...