गया, फरवरी 24 -- बिहार में कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीक की सहायता से और अधिक समृद्ध बनाया जा सकता है। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल तकनीक के प्रसार के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। ताकि किसानों और छोटे उद्यमियों को अधिक अवसर प्राप्त हो सकें। उक्त बातें सोमवार को मगध यूनिवर्सिटी के राधाकृष्णन सभागार में स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग द्वारा "फ्रंटियर्स इन अर्थ सिस्टम रिसर्च: द रोल ऑफ न्यूक्लियर टेक्नीक्स" विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए वैज्ञानिक शोध और तकनीकी उन्नति अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। राज्य सरकार शिक्षा, तकनीकी अनुसंधान और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्राकृतिक संसाधनों तथ...