अल्मोड़ा, जून 6 -- वीपीकेएएस के वैज्ञानिकों ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत बीस गांवों के 432 किसानों के साथ संवाद किया। किसानों ने वैज्ञानिकों को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत के मार्गदर्शन में हवालबाग, ताड़ीखेत और भिकियासैंण के गांवों के संवाद कार्यक्रम हुए। किसानों को मिर्च, मंडुआ, चना, अदरक और हल्दी की उन्नत खेती, आवश्यक वैज्ञानिक तकनीकों, कीट प्रबंधन, रोगों से बचाव आदि की जानकारी दी। किसानों की ओर से भी सुझाव दिए गए। बिल्लेख के किसान विजय पांडेय ने मिलेट हब बनाने, उत्पाद की ढुलाई के लिए रोपवे बनाने, धामस गांव के रणजीत सिंह ने आधुनिक तकनीकी प्रदर्शन व बाजार से जुड़ाव, धारी गांव के बसन्त पाण्डे ने बीजों की उपलब्धता, उन्नत खेती तकनीकों की जानकारी जैसे सुझाव...