नैनीताल, जून 20 -- नैनीताल, संवाददाता। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के देवस्थल परिसर में आयोजित पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एफटीआईआर कांफ्रेंस का शुक्रवार को समापन हो गया। सम्मेलन के अंतिम दिन विभिन्न देशों से आए प्रतिभागियों ने वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर चर्चा की। यूरोप, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के प्रतिनिधियों ने वैज्ञानिक प्रस्तुतियां दीं। एरीज में इन विषयों पर चल रहे शोध कार्यों की सराहना की। वैज्ञानिकों ने एफटीआईआर नेटवर्क के भारत में विस्तार की आवश्यकता पर भी विचार व्यक्त किया। एरीज के निदेशक डॉ. मनीष नजा ने सम्मेलन को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सफल बताते हुए भविष्य में पुनः अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की मेजबानी का प्रस्ताव रखा। सम्मेलन के संयोजक डॉ. मोहित जोशी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्...