अल्मोड़ा, अगस्त 2 -- किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करने के अवसर पर शनिवार को वीपीकेएएस में कार्यक्रम हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को वैज्ञानिकों ने लाइव सुना। साथ ही कृषक गोष्ठी में मृदा परीक्षण, जैविक उर्वरकों की जानकारी दी। भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद गीत से हुआ। इसके बाद कृषक गोष्ठी हुआ। वैज्ञानिकों ने किसानों को खरीफ फसलों, मृदा परीक्षण, जैविक उर्वरक व कृषि यंत्रीकरण पर जानकारी दी गई। इसके बाद वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की उपयोगिता और इससे मिलने वाले लाभों के बारे में बताया। संस्थान की ओर से दी जा रही तकनीकी सहायता...