जमशेदपुर, अगस्त 20 -- शहर के शोधार्थियों ने ऐसे सीमेंट का फॉर्मूला तैयार किया है, जो फायर प्रूफ होगा। इस सीमेंट से भवनों का ढांचा आग से सुरक्षित हो जाएगा। इसे अल्कली एक्टिवेटेड स्लैग सीमेंट यानी एएएससी का नाम दिया गया है। वर्तमान में भवनों के निर्माण के लिए पोर्टलैंड सीमेंट यानी सामान्य सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। इस सीमेंट से बना कांक्रीट भवनों में आग लग जाने पर कमज़ोर पड़ जाता है। इससे जानमाल की क्षति होती है। इसलिए अब इसके वैकल्पिक सीमेंट की खोज के लिए शोध किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आरवीएस कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के राजेश कुमार पासवान, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर के प्रमोद कुमार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर के वीरेंद्र कुमार और मट्टू यूनिवर्सिटी के आर यदिता द्वारा शोध रिपोर्ट प्रस्तुत की ग...