प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नवीन पदार्थ विकसित किया है जो बदलते तापमान के अनुसार खुद को अनुकूलित करने की क्षमता रखता है। इस विशेष यौगिक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अत्यधिक तापमान पर भी इसमें ऑक्सीकरण और संक्षारण की प्रक्रिया नहीं होती, जिससे इसकी मजबूती और टिकाऊपन लंबे समय तक बना रहता है। इविवि के भौतिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर रहे डॉ. ठाकुर प्रसाद ने हाल में ही दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर ज्वाइन किया है। उन्होंने बताया कि उच्च एन्ट्रॉपी मिश्र धातु विकसित की है, जिसमें उच्च तापमान पर ऑक्सीकरण और संक्षारण के प्रति उत्कृष्ट प्रतिरोधक क्षमता है। इस अध्ययन के तहत एल्युमीनियम, तांबा, लोहा, निकिल और टाइटेनियम धातुओं को प्रेरण भट्ठी में पिघलाकर नई मिश्र धातु तैयार की गई। इसके यांत्रिक गुणों के अध्ययन क...