नई दिल्ली, मई 20 -- क्या आपकी नौकरी आपको सुकून देती है या हर सोमवार तनाव के साथ ऑफिस जाते हैं? अब इस सवाल का जवाब विज्ञान ने दे दिया है। एस्टोनिया की टार्टू यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक नई स्टडी में दुनिया की सबसे संतोषजनक और थकाऊभरी नौकरियों का खुलासा किया है। इस रिसर्च में करीब 59000 लोगों और 263 अलग-अलग पेशों का विश्लेषण किया गया। लोगों से उनकी नौकरी, वेतन, पर्सनालिटी और जीवन के अलग-अलग पहलुओं को लेकर सवाल पूछे गए। इसके आधार पर यह तय किया गया कि कौन-सी नौकरियां लोगों को सबसे ज़्यादा संतुष्टि देती हैं।सुकून वाली नौकरियां रिसर्च में कहा गया है कि सबसे आरामदायक नौकरियों में धार्मिक कार्य (पादरी आदि), डॉक्टर और अन्य मेडिकल प्रोफेशन, लेखक या लेखक जैसे रचनात्मक कार्य, साइकोलॉजिस्ट, बच्चों के शिक्षक और जहाज इंजीनियर और मेटलवर्कर शामिल हैं...