लखनऊ, मई 31 -- रहीमाबाद, संवाददाता। आम का उत्पादन बढ़ाने और खेती में बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किए जाने समेत अन्य जानकरी देने के लिए शनिवार को वैज्ञानिकों के एक दल ने रहीमाबाद के जौरिया, रुसेना, फतेहपुर गांव का दौरा किया। इस दौरान वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उसका समाधान बताया। रहमान खेड़ा संस्थान के निदेशक डॉ टी दामोदरन ने आम की फसल पर किसानों को बेहतर सुझाव दिया। वैज्ञानिक डॉ विनय कुमार ने प्राकृतिक खेती के बारे किसानों को बताया। ग्राम जौरिया के किसान घनश्याम , तुलसीदास , राकेश ने बागों में आम की अच्छी पैदावार के बारे में जानकारी ली। वहीं रुसेना के किसान चंद्रपाल ने महंगे बीज व आम के पेड़ो के सूखने की समस्या बताई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...