रुद्रपुर, जून 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि एवं समस्त रेखीय विभागों के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के द्वारा कृषकों को विभिन्न विभागों से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। सोमवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर 527 पुरुष कृषक एवं 194 महिला कृषक कुल 721 कृषकों के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इन्हें कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी, रेशम, सहकारिता एवं गन्ना विभाग से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई। वहीं मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना के निर्देशन में पर्यावरण दिवस के तहत 5 जून तक आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम में कृषि एवं रेखीय विभागों के माध्यम से कृषकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यहां कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. अनिल चन्द्रा एवं कृषि वि...