बाराबंकी, जनवरी 18 -- हैदरगढ़। कृषि विज्ञान हैदरगढ़ के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में इफ्को कंपनी द्वारा गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में गेहूं की फसलों में ड्रोन से नैनो यूरिया, डीएपी व सागरिका का मिश्रित घोल का छिड़काव किया गया। फील्ड सुपरवाइजर कन्हैया मौर्य ने बताया कि एक एकड़ खेत में 5 सौ एमएल नैनो यूरिया ढाई सौ एमएल डीएपी व ढाई सौ एमएल सागरिका के घोल से छिड़काव किया जाता है। इससे पानी की बचत व लागत कम होती है। वहीं 5 से 6 मिनट में एक एकड़ में छिड़काव हो जाता है। इस दौरान डॉक्टर समीर पांडे, अश्वनी कुमार सिंह, रूपन रघुवंशी, रिंकी चौहान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...